Digital marketing (आपके bussiness के लिये kyu जरूरी है)


Digital marketing (आपके bussiness के लिये kyu जरूरी है)

WHAT IS DIGITAL MARKETING (इन हिन्दी मे पूरी जानकारी।)

Digital marketing
Image by-https://blog.markgrowth.com.


जैसे की हम जानते हैं की ये युग Digital का है. ऐसे में यदि आपको Digital Marketing क्या है,पता नहीं तो शायद आप दूसरों से थोड़े पीछे हो सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि हमें अपने बदलते युग के साथ साथ चलना है नहीं तो हम कहीं पीछे रह जायेंगे. और ये बात business में भी लागु होती है. वो दिन गए जब लोग घर घर जाकर अपने चीज़ों के बारे में बताते थे, इस प्रकार की strategy आज के दोर पर चल पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन के तरह है. क्यूंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन सा है.

इस लिये digital marketing बहुत ही बढिया  तरीका है अपने bussiness के products की marketing  पूरे संसार मे करने के लिये |

जिससे बहुत ही कम समय में Companies अपने targeted ग्राहकों के निकट पहुँच सकते हैं. यदि हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो हम ये पाएंगे की विज्ञापनों का स्वरुप काफी बदल सा गया है. पहले लोग अपने विज्ञापनों को ऐसी जगह पर चलाते थे जहाँ ज़्यादातर लोगों की निगाह पड़े, जैसे की टीवी विज्ञापनों , रेडियो और तमाम तरीकों को अमल में लाया जाता था. लेकिन ये बात अब कारगर न हो क्यूंकि आज के दौर में आपको सबसे ज्यादा भीड़ कहीं मिलेगी तो वो जगह है Social Media या Internet. ऐसे में अगर आप को एक साथ लाखों लोगो तक अपने विज्ञापन को पहुचाना है तो आपको पुराने परंपरागत Marketing के फंडो को छोड़ कर Digital Marketing की ओर रुख करना पड़ेगा. इसीलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Digital Marketing के बारे में विस्तार में जानकारी दे दी जाये जिससे की आपको भी इस नए Concept Digital Marketing के बारे में पता चले. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है.

What is digital marketing ? (  पूरी जानकारी )


Now a Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से  बढ  रहा है।  इसलिए हर कंपनी अपनी Services और Products को बढाने के लिए digital marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।

यह एक सबसे अच्छा और आसान तरीका है अपने business को पूरे संसार  मे  फैलाने और उसकी Branded  value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम पर ही अपनी website बनाती है और अपना bussiness करती है |

जब कोई कंपनी किसी business या फिर किसी नये Products को launch करती है। तो उसके बाद उसे success बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing करना क्योंकि marketing के जरिये ही हम अपनी company के products को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है |

पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing campaign चलाने के लिए  radio, T V , newspaper ,poster , paplets, और Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग करती थी  जो बहुत ही महगा पडता था इस के द्वारा सभी लोगो तक भी नही पहुचता था |बहुत सारी कंपनियां लोगो के घर-घर जाकर अपने Products के बारे में प्रचार करती थी। लेकिन अब समय के साथ  - साथ marketing करने के तरीकों  भी परिवर्तन हो चुके हैं |

अब internet दुनिया का सबसे बड़ा और  सबसे fast marketing or bussiness  place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing  और अपना bussines  करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिसे digital marketing कहते है।

उन्हें ये भी देखना होता है की किसी प्रकार के चीज़ों को लोग ज्यादा देखते हैं, क्या उनके attention को अपने तरफ ज्यादा आकर्षित करती है, और किन चीज़ों को देखकर वो चीज़ों को खरीदते हैं. इन digital campaingn को करने के लिए वो mobile messages, mobile apps, podcasts, electronic billboards और radio channels जैसे दुसरे digital माध्यम का इस्तमाल करते हैं तो मेरे कहने का ये मतलब है की ये Digital Marketing एक बड़े umbrella के सामान है जिसके भीतर हमारी सारी online efforts समा जाती है. इस Digital Business में मुख्य रूप से Google Search, Social Media, email और दुसरे Websites का इस्तमाल किया जाता है, ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए. एक reality की बात यह है की पहले समय के मुकाबले आजकल लोग सबसे ज्यादा समय online ही व्यतीत करते हैं.

इसी कारन अब सारे लोग online bussiness करना पसन्द करते है ना की offline . इस लिये online work ज्यादा सही सिद्ध हो राहा है|

क्यूंकि अब तो Marketing का सही माईने ये है की सही Audience से सही जगह में और सही समय में Connect करना ही इसका उचित मतलब है. इसलिए आपको ये सोचना होगा की आप इन लोगों से कहाँ मिल सकते हैं जिससे आप अपना business बढ़ा सकते हैं. और इसका जवाब है online...
क्यूँ Digital Marketing इतना जरुरी है अब बात आती है की आखिर ये Digital Marketing इतना जरुरी क्यूँ है. तो में आपको ये बता देना चाहता हूँ की आजकल की ये Digital Media इतनी ज्यादा open है की आज सभी के पास information के बहुत से source हैं. वो किसी भी समय और किसी भी जगह में कोई भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं. अब वो दिन नहीं रह गए जब वो Text Messages पर निर्भर रहते थे और वो वही चीज़ देख पाते थे जिनके बारे में उन्हें marketers जानकारी देता था. जैसे की ये Digital media दिनबदिन बढ़ते ही जा रहा है और इसमें और ज्यादा entertainment, news, shopping और Social Interaction हो रहे हैं. आजकल Consumers केवल Company की बातें ही नहीं सुन रहे हैं बल्कि वो खुद भी अच्छे और बुरे की पहचान कर रहे हैं और दूसरों से भी information collect कर रहे हैं आजकल वो किसी ऐसे Brand पर trust करना चाहते हैं जिसमें की trust कर सकें, companies को की उनकी जरूरतों को समझे, और उन्हें उनके जरुरत के हिसाब से चीज़ें दिखाएँ जो की वो बाद में खरीद सके. उन्हें फालतू की show बाजी से कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्हें ऐसे Brand चाहिए जिन्हें वो विस्वास कर सके, और जो उनके उम्मीदों पर खरा उतरे.

Some parts of digital marketing . Here you prormted your marketing.

Parts of digital marketing
Image by -https://www.digipims.com/types-of-digital-marketing/

1. Your blog.

Here you can promote your bussiness as you write a post about your bussiness in your blog and finally post them.

2. Your website.

Here you also promoted your bussiness .you create a website on related topic of your bussiness .write something about your bussiness in your website.

3. Youtube .

Now a days , many people use youtube in whole world so youtube is the largest media of spreading your bussiness in whole world.you can advertise your bussiness and products.

4. Facebook .

Facebook also use now a days .here you can also promoted your bussiness in facebook .you can create your advertise on facebook.

Many others .


Digital marketing के  tactics.

आज मैं  आपको कुछ tactics  के बारे मे बताऊगा |

 1. SEO ( Search Engine Optimization )

यह एक ऐसा process है जिसकी मदद से Website को optimize किया जाता है जिससे की ये अच्छा और बेहतर rank हो जिससे अच्छी Organic Traffic website पर खुदबखुद आये. इसके साथ ये Search Result में भी सबसे पहले show करे.

2. Social media marketing.

इस marketing में अपने brand को और अपने contents को Social Media Channel में Promote किया जाता है जिससे की brand awareness, drive traffic, और leads बढे खुद के business की.

3. Content  Marketing .

Content Assets की creation और promotion जिससे की सही तरीके से brand awareness, traffic growth, Lead  generation किया जा सकता है.

4. Pay-Per-Click (PPC)

ये एक ऐसा method है अपने website के तरफ traffic को drive किया जाता है जिसमें की आपको अपने publisher को पैसे देने होते हैं अगर आपके ads में click हों तब. एक बहुत ही popular PPC है Google AdWords.  जिससे आपकी income होती है |


5. Affiliate Marketing

यह एक performance-based advertising होती है जिसमें की आपको commission मिलता है अगर आपने किसी दुसरे की Products और services को अपने website में promote कर रहे हैं तब. आप company के products को social media पर भी promote कर सकते हो|

6. Email Marketing.

Companies email marketing के इस्तमाल से अपने audience के साथ बातचीत करने के लिए उपयोग में लाते हैं. Email का इस्तमाल content, discounts और events को promote करने के लिए किया जाता हैं |

7. Marketing Automation

Marketing automation उसे कहा जाता है जिसमें की software या कोई दुसरे tools का इस्तमाल होता है Marketing Promotion के लिए. जिससे की कुछ repetitive tasks जैसे की emails, social media, और दुसरे website actions को automate कर दिया जाता है.

Digital Marketing का use सभी bussiness और marketing करने के लिये किया जाता हैं |

Digital marketing हर bussiness और  industry मे बराबर काम करता हैं | . चाहे आपकी company कुछ भी sell कर रही हो, digital marketing के मदद से आप अपने Consumer को समझ सकते हैं, उनकी जरूरतों को समझ सकते हैं और finally उनके जरुरत अनुसार Online Content तैयार कर सकते हैं.

B2B  के लिए

अगर आपकी Company B2B है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम online lead generation को लेकर ही होगा, जिसमें finally आपको किसी salesperson के साथ बात करना होगा. इसी कारण यहाँ आपके marketing strategy कुछ ऐसा होना चाहिए की जो की ज्यादा से ज्यादा quality leads को आपके salesperson के लिए जुटाए via आपके website और supporting digital channels के माध्यम से.

B2C के लिए

अगर आपकी Company B2C है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम होगा की आप ज्यादा से ज्यादा लोग अपने Website पर लायें और उन्हें आपके Customer बनाएं बिना किसी Salesperson के जरुरत के.
इसी कारण आपको Lead generation में ज्यादा focus करने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको ज्यादा focus किसी भी खरीदार के सफ़र में होनी चाहिए जिसे की वो बड़ी ही आसानी से आपके Website में इधर उधर migrate कर सके और finally अपना purchase कर सके.|

इसी कारण B2C companies के लिए channels जैसे की Instagram  , facebook और Pinterest  ,  ज्यादा valuable हैं business-focused platforms LinkedIn की तुलना में.

Digital Marketing के Benefits क्या है?

किसी offline marketing के मुकाबले digital marketing से  सभी marketers real time में बिलकुल थीक़ - थीक results देख सकते हैं. अगर आपने कभी किसी अख़बार में advertise करी है तब तो आपको ये जरुर पता होगा की ये कह पाना कितना मुस्किल है की कितने लोगों ने वाकई आपके advertisement को देखा है. ये जान पाना भी मुमकिन नहीं है. वहीँ digital markeitng में ये काम बड़ी आसानी से और सही तरीके से किया जा सकता है.🔭🙏

Thanks .


Follow me on linkedin.

https://www.linkedin.com/in/ankit-b-a53a511a8


Follow me on facebook Pages

https://www.facebook.com/marketingmind10/


Follow me on Quara.com



Amazon 

Buy new smart real me phone